MP Election 2023: जबलपुर में सवा दो घंटे में तीन विधानसभा को साधेंगे शाह; इन मार्गों पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

जेएनएन, जबलपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए 14 नवंबर को शहर आ रहे है। वे करीब सवा दो घंटे रूकेंगे और शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभा में प्रचार करेंगे। शुरुआत पश्चिम विधानसभा में जनसभा से होगा। इसके बाद उत्तर मध्य विधानसभा से रोड शो शुरू करेंगे। जो पूर्व विधानसभा तक चलेगा।

भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित

अमित शाह के प्रचार में उतरने से कार्यकर्ता भी उत्साहित हो गए है। फिलहाल उनके आगमन से जुड़ी तैयारी में प्रत्याशी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 14 नवम्बर को शाम 4:30 बजे जबलपुर डुमना विमानतल पर आगमन होगा। शाह डुमना विमानतल से हेलीकाप्टर द्वारा मेडिकल बडडा दादा ग्राउंड मेडिकल कॉलेज के पीछे पहुंचेंगे,जहां पर शाम पांच बजे पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन मेंजनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात अमित शाह सड़क मार्ग से मालवीय चौक पहुंचेंगे जहां शाम 5:45 पर उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में रोड शो करते हुए मिलोनीगंज, बड़ी खेरमाई पहुंचेंगे। यहां से पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में भानतलैया, घमापुर से शीतलामाई तक रोड शो करते हुए पार्टी के समर्थन में आशीर्वाद मांगेंगे। अमित शाह शाम 7:15 बजे डुमना विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *